मित्र सेवा फाउंडेशन का धूमधाम से मनाया गया वर्षगांठ
गोला – भूतनाथ रोड मित्र सेवा फाउंडेशन फिनटेक गोला कार्यालय की दूसरी वर्षगांठ मित्रसेवा कार्यालय हरसोस में मनाया गया ।आप को बता दे की मित्रसेवा फाउंडेशन का गठन 20 जनवरी 2021 को हुआ था। मित्रसेवा फाउंडेशन के चेयरमेन माननीय प्रेम सिंह आज़ाद जी ने गठन किया था। आज 20 जनवरी 2023 को दो वर्ष पूरे होने पर पूरे भारत में बहुत ही धूम धाम से स्थापना दिवस मित्रसेवक मना रहे है। स्थापना दिवस पर कार्यालय पर उपस्थित मित्रसेवा से एरिया मैनेजर श्रीसुरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि दो वर्षो में मित्रसेवा के द्वारा पूरे भारत में लगभग 20 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया और 2025 तक मित्रसेवा पूरे भारत में पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का संकल्प लिया है ।इस दौरान सुरेन्द्र कुमार बताया कि मित्रसेवा हरसोस ब्रांच के माध्यम से ग्रामवासी,बैंकिंग की सारी सुविधाएं ले सकते है जैसे, गोल्ड लोन,होम लोन, प्रापर्टी लोन, डेली डिपॉजिट, आरडी, एफडी, ट्रैक्टर लोन,बिजनेस लोन, इत्यादि सेवाओ का लाभ से सकता है । इस दौरान वहा पर उपस्थित मित्रसेवा हरसोस ब्रांच मैनेजर सुरेन्द्र कुमार ,सीनियर ऑफिसर जुनेद अख्तर , समाजसेविका दामिनी , अख्लद फिल्ड ऑफिसर ,दानिस ,फिल्ड ऑफिसर देवेंद्र फिल्ड ऑफिसर,शिवम् कुमार फिल्ड ऑफिसर जगतपाल प्रकाश,शानू भारती , एवं ग्रामवासी क्षेत्रवासी मैजूद रहे ।
