भारतीय किसान यूनियन सुनील के संगठन में महानगर अध्यक्ष युवा बने समीर
आज भारतीय किसान यूनियन (सुनील)के प्रदेश प्रवक्ता मौ मोहसिन मेवाती ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर द्वारा समीर पुत्र रियाजुद्दीन निवासी नगला पटवारी अलीगढ़ को संगठन में महानगर अध्यक्ष युवा अलीगढ़ मनोनीत किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर समीर को लोगों ने बधाई दी। समीर ने कहा कि वह पूरी निष्ठा से किसान यूनियन की मजबूती के लिए काम करेंगें।और कहा यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है । किसान हित के लिए जल्द ही आंदोलन शुरू करेंगें। वही प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप अपने अथक प्रयासों से संगठन को गतिशीलता प्रदान करेंगे। प्रदेश महासचिव मुकेश वशिष्ट ने कहा कि समीर महानगर अध्यक्ष युवा बनने पर तमाम यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी खुशी प्रकट की है और सुधीर ठाकुर के महानगर बनने पर संगठन को मजबूती मिलेगी ।
