January 14, 2026

थाना भीरा जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष अपने पति मनोज के साथ मोटर साईकल UP31 BM 2270 से भीरा से लखीमपुर


लखीमपुर 21/01/ 2023 को समय लगभग दिन में 2:00 बजे छोटी देवी पत्नी मनोज निवासी कटैया थाना भीरा जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष अपने पति मनोज के साथ मोटर साईकल UP31 BM 2270 से भीरा से लखीमपुर की तरफ जा रही थी तभी बस्तौली नहर पर ट्रक संख्या UP 31BT 0296 ने टक्कर मार दी जिसमें छोटी देवी पत्नी विमल की मौके पर मृत्यु हो गई जिनकी शव को कब्ज़ा पुलिस लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *