किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखीमपुर :किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार खेत पर बथुआ बीनने गई किशोरी के साथ आरोपी ने किया था बलात्कार।आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे भेजा गया जेल।फोटो 01 भीरा में खेत पर बथुआ बीनने गई किशोरी से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।भीरा-खीरी।खेत पर बथुआ बीनने गई किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।भीरा कस्बा निवासी एक किशोरी को उस समय युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया था जब वह खेत पर बथुआ बीनने गई हुई थी। कुछ ही देर में किशोरी के साथ बलात्कार की सूचना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। शनिवार को भीरा पुलिस ने किशोरी के साथ बलात्कार के आरोपी अब्दुल फहीम खान(22) पुत्र अब्दुल वाहिद खान निवासी भीरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए कोतवाल विमल गौतम ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
