छोटीकाशी गोला में कॉरिडोर योजना को लेकर इन बिंदुओं पर होगा
छोटीकाशी गोला में कॉरिडोर योजना को लेकर इन बिंदुओं पर होगा कार्य कानपुर पीलीभीत धर्मशाला प्रांगण का सौंदर्यकरण कर बनेगी पार्किंग, कैंटीन।
त्रिशूल आकार की लाइटें लगेंगी।एक ही रंग में शिव थीम पर होगा कॉरिडोर का रंग रोगन।भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र कॉरिडोर परिसर में आने वाली इमारतों के स्वामियों, धर्मशालाओं के ट्रस्टी से लिए जाएंगे सहमति पत्र कॉरिडोर के होंगे दो प्रवेश, एक वीआईपी और एक निकास द्वार तीर्थ के जल के शुद्धिकरण के लिए लगेगा प्लांट शिव मंदिर की सतह के बराबर रहेगा कॉरिडोर का परिसर।मार्गों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण होगा।
