दो दिव्य खेल कुद वार्षिकोत्सव का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर जंगल में किया
लखीमपुर :शिक्षक रसूल दो दिव्य खेल कुद वार्षिकोत्सव का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर जंगल में किया गया यह खेलकुद प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्टार की थी ग्राम पंचायत लालापुर में कुल 6 परिषदीय विद्यालय हैं जिसमे से चार प्राथमिक विद्यालय और दो उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं सभी विद्यालयों के बालन बालिकाओन ने इसमें प्रतिभा किया कार्यक्रम का संचलन उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर जंगल की शिक्षा रुचि सिंह ने किया इस उत्सव में 50 मीटर दौड़ प्राथमिक विद्यालय बालक बालिका 100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्टार बालक बालिका 100 मीटर दौड़ उच्च प्राथमिक स्टार पलक बालिका गोला फेक प्राथमिक में उच्च प्राथमिक स्टार बालक बालिका वर्ग खो खो प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्टार बालक बालिका वर्ग कबड्डी प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्टार बालक बालिका वर्ग इसके साथ ही रास्ता काशी उच्च प्राथमिक स्टार बालक बालिका वर्ग में की गई। अपराह्न शिक्षक रसूल इसके अतिरिक्त निबंध प्रतियोगिता भाष प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रयोग किया गया जिस तरह सभी विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी बालकों को ग्राम प्रधान जी द्वारा सम्मान किया गया इसके साथ ही चार प्राथमिक स्टार के विद्यालय हाफिजपुर लक्ष्मण ज्योति लालपुर वे रसूलपुर जंगल के बीच हुई इस परदा में रसूलपुर जंगली प्रथम स्थान प्राप्त किया उच्च प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर जंगल के बीच हुई प्रत्येक परदा में रसूलपुर जंगल में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रकार रसूलपुर जंगल दोनो क्षेत्रों में विजय घोषित होते हुए चल वैजयंती प्राप्त की।
