January 14, 2026

बहुत दुखद घटना लखीमपुर खीरी में दलितों लाठी डंडे से मारा गया


बहुत दुखद घटना लखीमपुर खीरी में दलितों लाठी डंडे से मारा गया लखीमपुर के मितौली कोतवाली के अंतर्गत हरिहरपुर गांव में चल रही पांच दिवसीय बुद्ध कथा चल रही थी। जिसमें गांव के ही शुक्ला परिवार के लोगों द्वारा बुद्ध कथा करवा रहे लोगों के ऊपर किया गया हमला जी हां इस वक्त की बड़ी और अहम खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की कोतवाली मितौली के अंतर्गत हरिहरपुर गांव में ब्राह्मण लोगों ने किया दलित समुदाय पर हमला। आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी मितौली से परमिशन लेकर करवा रहा था बुद्ध कथा का आयोजन। इसी बात को लेकर गांव के ही कुछ ब्राह्मणों ने क्षेत्रीय पुलिस चौकी मढ़िया थाना कोतवाली मितौली जिला लखीमपुर को सूचना दे दी। जिस पर मढिया पुलिस चौकी के तीन पुलिसकर्मियों ने आकर बुद्ध कथा को रुकवा कर चौकी चलने की बात कही।जिस पर चौकी पर जाकर आयोजक कर्ताओं ने उप जिलाधिकारी मितौली लखीमपुर खीरी के परमिशन के प्रति दिखाई जिस पर पुलिस ने बुद्ध कथा करवाने की बात कही। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बुद्ध कथा का परमिशन 7 फरवरी मंगलवार 2023 से 11 फरवरी 2023 तक के लिए लिया गया था। आज कथा का आखिरी दिन था। जी हाँ आपको एक बार फिर बता दे कि इस पत्र में साफ दिख रहा है कि दिनाँक 7 फरवरी2023 दिन मंगलवार से 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार तक पांच दिवसीय कार्यक्रम की परमिशन ली गई थी। इस बात की रंजिश मान कर गांव के कुछ ब्राह्मणों हमला करने वाले राम प्रताप शुक्ला मुरारी शुक्ला, हंस राम शुक्ला मदन प्रमोद, अश्ववनी गुलाली, राशि, राजू शुक्ल आदि लोगों न बुध कथा का आयोजन करवा रहे लोगों के ऊपर लाठी-डडों से हमला कर दिया जिसमे राम भरिसे पुत्र गयादीन 27, जयलाल पुत्र उजागर 38, पप्पू पुत्र रामस्वरूप 38, मुकेश और बिजनेश पुत्र गण रामस्वरूप और पप्पू के बहनोई, विनोद पुत्र वैजनाथ घायल हो गए। इनमें से विनोद, रामभरोसे व जयलाल की गंभीर हालत बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी मितौली और कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को लाकर इलाज के ये सीएचसी मितौली में भर्ती कराया गया है। वही तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल लखीमपुर रिफर किया गया है। गांव में बवाल को देखते हुए पुलिस को लगा दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *