अलीगढ़ में गंगीरी में ट्रेक्टर ने बिक्की में मारी टक्कर दो भाईयों की मौत एक घायल
अलीगढ़ में गंगीरी में ट्रेक्टर ने बिक्की में मारी टक्कर दो भाईयों की मौत एक घायल
अलीगढ़ में गंगीरी के भिलेट राम नगर निवासी 10 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र गणेश, 14 वर्षीय छोटे लाल पुत्र भीमसेन और रणजीत पुत्र सन्तोष बिक्की पर गांव से दोपहर 2 बजे के करीब तेहरा मोड़ पर कुछ समान लेने जा रहे थे। तभी रेता से भरे ट्रेक्टर ने रौंद दिया और वहां से चला गया। तीन भाई एक बिक्की पर सवार होकर सामान लेने जा रहे थे, तभी एक रेता से भरे ट्रेक्टर ने बिक्की को टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।गंगीरी के भिलेट राम नगर निवासी 10 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र गणेश, 14 वर्षीय छोटे लाल पुत्र भीमसेन और रणजीत पुत्र सन्तोष बिक्की पर गांव से दोपहर 2 बजे के करीब तेहरा मोड़ पर कुछ समान लेने जा रहे थे। तभी रेता से भरे ट्रेक्टर ने रौंद दिया और वहां से चला गया। दोनों बच्चों रोहित और छोटे लाल की मौके पर ही मौत हो गई और रणजीत घायल हो गया। दो बच्चों के मौत की खबर पर गा्ंव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने तेहरा मोड से बरला को जाने वाले रोड पर जाम लगाया। गांव के लोग शवों को उठने नहीं दे रहे थे, ग्रामीण टक्कर मारकर भागे ट्रेक्टर को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे।
