January 14, 2026

अखिलेश यादव आजम खां के नाम का शिलापट तोड़ने का मामला गरमाया सपाईयों में उबाल


अखिलेश यादव आजम खां के नाम का शिलापट तोड़ने का मामला गरमाया सपाईयों में उबाल
शहर में तोपखाने के समीप बापू माल है। उस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व पूर्व मंत्री आजम खां के नाम का शिलापट लगा है। इस पत्थर को रविवार में तोड़ने का प्रयास किया गया था। इस मामले में नगर पालिका की शिकायत पर पुलिस भी हरकत में आ गई थी।यह मामला मीडिया में उछलने पर गरमा गया है। सोमवार को इसके विरोध स्वरूप सपाईयों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नाराजगी जाहिर की। वह इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड से मिलना चाहते थे लेकिन उनके कार्यालय में उपस्थित उपलब्ध नहीं होने पर शाम में मुलाकात करने की बात कहकर वापस लौट गए।इस दौरान सपाईयों ने मामले को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। वह सख्त कार्रवाई चाहते हैं। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गोयल, आसिम राजा आदि मौजूद थे।अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खां ने रविवार को बापू माल में लगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री आजम खां के नाम के पत्थर को तोड़ दिया। कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *