January 14, 2026

अलीगढ़ के एएमयू गार्ड से मारपीट में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज


अलीगढ़ के एएमयू गार्ड से मारपीट में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाब-ए-सैयद गेट पर गार्ड से मारपीट के मामले में 8 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया गया है कि देर रात 12:30 बजे बाबे सैयद गेट के बाहर कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे और हंगामा कर रहे थे। जब गार्ड ने उन्हें टोका तो उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान हंगामा होते देख अन्य सुरक्षाकर्मी आ गए और 2 युवकों को पकड़कर सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया,इस मामले में ईमाद, मुराद गाजी, फराज, आसिम, शेहराब, फईयाज, अज्जू और समीर को नामजद नामजद कर मुकदमा कराया गया है। इंस्पेक्टर थाना सिविल लाइन प्रवेश कुमार राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जो नाम सामने आए हैं उनकी तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *