लखीमपुर खीरी:निघासन थाना क्षेत्र में दलित युवक की निर्मम हत्या। दलित युवक का पहले तो गला रेता फिर शव लटकाया पेड़ से। पेड़ से लगभग ढाई सौ मीटर पर पाया गया धारदार हथियार। मौके पर पहुंचे एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सीओ संजय नाथ तिवारी को सौंपी जांच।