January 13, 2026

जिला चिकित्सालय की सुविधाओं को लेकर सीएमओ और सीएमएस ने संयुक्त रूप से की मॉकड्रिल


लखीमपुर खीरी। सर्दियों के चलते होने वाले फ्लू और संक्रमण के कारण होने वाली बीमारियों और खासकर सांस संबंधी रोगों से मरीज को बचाने के लिए मंगलवार को जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल का सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और सीएमएस डॉ आरके कोली ने संयुक्त रुप से निरीक्षण किया। मॉकड्रिल में पीएसए (ऑक्सीजन) प्लांट की व्यवस्थाओं और मशीनों को भी परखा गया। मॉकड्रिल के समय डब्ल्यूएचओ एसएमओ विकास सिंह भी मौजूद रहे।सीएमएस डॉ आरके कोहली ने निरीक्षण के संबंध में बताया कि सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई तरह के संक्रमण की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। अधिकतर मामलों में मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है

। ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ जाती है, ऐसे में जिला चिकित्सालय में लगा प्लांट ठीक ढंग से कम कर रहा है या नहीं और ऐसे मामलों से निपटने के लिए पहले से क्या तैयारी हैं, उनका स्थलीय निरीक्षण उन्होंने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के साथ किया है। इस दौरान उनके द्वारा जो भी सुझाव दिए गए हैं उसे अमल में लाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट को चलवा कर देखा गया। यह बिल्कुल सही तरीके से काम कर रहा था। रिफिलिंग की व्यवस्था सही थी, जो रीडिंग मशीन दर्शा रहीं रही थी, वह सभी मानक के अनुरूप थीं। इस दौरान कार्यदाई संस्था साइरेक्स के अधिकारियों से भी बात की गई। संस्था की ओर से एक इंजीनियर भी इस मॉकड्रिल में शामिल हुए थे। जिससे ऑक्सीजन को पाइप लाइन के माध्यम से वार्डों तक पहुंचने की व्यवस्था व व्यवधान को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *