अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन, लखनऊ में एक भव्य आयोजन हुआ
लखीमपुर खीरी:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन, लखनऊ में एक भव्य आयोजन हुआ। जिसमें लखीमपुर युवराज दत्त महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भी भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया। विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन तीन चक्रों में किया गया था। प्राचार्य प्रोफेसर हेमन्त पाल ने बताया कि लखनऊ राज भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तृतीय चक्र में उत्तर प्रदेश राजभवन में प्रदेश स्तरीय प्रतिस्पर्धा आयोजन की गयी थी। इस प्रतियोगिता में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी की अनुसूचित जनजाति श्रेणी की थारू छात्राओं लकी चतुर्थ सेमेस्टर परास्नातक राजनीति विज्ञान तथा संतोषी स्नातक षष्ट्म सेमेस्टर ने लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हुए विकसित भारत की संकल्पना विषय पर माननीया कुलाधिपति / राज्यपाल के समक्ष अपने भाषण का प्रस्तुतीकरण किया। राज्यपाल द्वारा छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की गई तथा उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्राओं को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय जनजाति उन्नयन प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर ज्योति पन्त ने भी छात्राओं के साथ राजभवन में प्रतिभाग गया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्य द्वारा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
