6 ब्लाकों के 20 सवेंदनशील सबसेन्टर के 118 गांवों में कीटनाशक सिन्थेटिक पायरेथ्राइड (अल्फा साइपरमेथिन) का छिड़काव किया गया
लखीमपुर-खीरी। 6 ब्लाकों के 20 सवेंदनशील सबसेन्टर के 118 गांवों में कीटनाशक सिन्थेटिक पायरेथ्राइड (अल्फा साइपरमेथिन) का छिड़काव किया गया। ब्लाक नकहा के सबसेन्टर रवही के ग्राम बेदनापुर से शुभारभ किया गया। यह छिड़काव दो चरणों में (प्रथम चरण 15 मई 2025 से 28 जुलाई 2025 एवं द्वितीय चरण 01 अगस्त 2025 से 15 अक्टूबर 2025) में किया जाना है। कीटनाशक छिड़काव के सफल संचालन हेतु दैनिक कर्मियो का 14 मई 2025 को प्रशिक्षण कराया गया।16 मई 2025 को “राष्ट्रीय डेंगू दिवस” के उपलक्ष्य में गढ़ीरोड स्थित काशीराम कालोनी के पार्क मे “स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका परिषद के सहयोग से गोष्ठी का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे किया जाना है। जहां पर डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगो से बचाव पर चर्चा की जायेगी एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया जायेगा।फाइलेरिया उन्मूलन अभियान” के अन्तर्गत 10 अगस्त 2025 से प्रस्तावित क्रार्यक्रम आइडीए के पूर्व में की जाने वाली गतिविधि नाईट ब्लड सर्वे के सूचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु फाइलेरिया से सवेदनशील 10 ब्लाकों के प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ / प्रयोगशाला सहायक का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 17.05.2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखीमपुर खीरी सभागार में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षित प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ / प्रयोगशाला सहायक सम्बन्धित सामु० स्वा० केन्द्रो में कार्ययोजना के अनुसार गठित टीम के सहयोग से 02 जून 2025 से 07 जून 2025 के मध्य नाईट ब्लड सर्वे का कार्य करेगे। फाइलेरिया नियंत्रण क्रर्यक्रम के अन्तर्गत में कैम्प लगाकर फाइलेरिया (लिम्फोडिमा) से प्रभावित लोगो को बचाव के तरीके बताते हुए एमएमडीपी किट वितरित की जा रही है।
जनपद में मलेरिया एवं डेंगू केस के धनात्मक पाये जाने की सूचना मिलने पर 24 घंटो के अन्दर मलेरिया विभाग की आर०आर०टी० टीम मरीज के घर पहुँच कर निरोधात्मक कार्यवाही (एंटोमोलॉजिकल सर्विलांस, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा स्प्रे, इन्डोर स्प्रे, फीवर ट्रेकिग, फागिंग, एवं प्रचार-प्रसार) का कार्य कर रही है।
