स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन
लखीमपुर-खीरी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन सदर विधायक योगेश वर्मा सदर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ वाणी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके कोली, डॉ सोमेश राजू, डॉ विनीत कुमार मेडिकल कॉलेज के अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रशासनिक अधिकारी तथा आमजन भी उपस्थित रहे।जन औषधि केंद्र की स्थापना भारत सरकार के फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा संचालित जन औषधि योजना के अंतर्गत की गई है एवं इसका उद्देश्य देशभर में गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवाओं को किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। यह केंद्र विशेष रूप से आमजन निम्न आय वर्ग ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों और अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को लाभान्वित करेगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि “यह केंद्र समाज के उन तबकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा, जिन्हें महंगी दवाओं के कारण समुचित इलाज नहीं मिल पाता था। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को जन-सामान्य की पहुंच में लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ वाणी गुप्ता ने कहा कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लखीमपुर खीरी जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए निरंतर प्रयासरत है। यह केंद्र न केवल मरीजों को राहत देगा बल्कि मेडिकल छात्रों को फार्मास्युटिकल प्रबंधन से जुड़ी वास्तविक समझ भी प्रदान करेगा।अंत में उपस्थित अतिथियों ने केंद्र का भ्रमण किया और इसकी व्यवस्थाओं की सराहना की। यह पहल निःसंदेह लखीमपुर खीरी की ग्रामीण जनता एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान सिद्ध होगी।मेडिकल कालेज में साइटोपैथोलॉजी लैब का हुआ शुभारम्भ इस जांच से सभी प्रकार की गांठों के प्रकृति का शीघ्र पता लगाने में मिलेगी मददलखीमपुर-खीरी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल खीरी में शुक्रवार को साइटोपैथोलॉजी लैब का शुभारंभ सदर विधायक योगेश वर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो डॉ वाणी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राज कुमार कोली, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ कंचन गर्ग, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ मीनाक्षी शर्मा, मेडिकल कालेज के अन्य संकाय सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश वर्मा ने बताया कि इस जांच से सभी प्रकार की गांठों के प्रकृति का शीघ्र पता लगाने में मदद मिलती है, पहले इस जॉच के लिए लखीमपुर वासियों को बड़े शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सुविधा मेडिकल कालेज में ही उपलब्ध है। प्रधानाचार्य प्रो डॉ वाणी गुप्ता ने बताया कि साइटोपैथोलॉजी लैब जैसे उन्नत लैब की स्थापना महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सेवाभावी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पैथोलॉजी विभाग की हेड डॉ कंचन गर्ग ने बताया कि साइटोपैथोलॉजी की जाँच में सूई के माध्यम से गाँठों की साधारण व कैंसर प्रकृति का शीघ्र पता लगाने की मदद मिलती है एवं यह टीबी की जाँच, स्तन कैंसर, लीवर कैंसर व अन्य प्रकार की गाँठों में की जाने वाली प्रथम जांच है। अन्त में अतिथियों ने लैब का निरीक्षण किया एवं उपकरणों एवं तकनीकों की सराहना की।
