विधानसभा 143 कस्ता के ग्राम चकरमपुर में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम की नुक्कड़ सभा आयोजित
लखीमपुर खीरी:विधानसभा 143 कस्ता के ग्राम चकरमपुर में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम की नुक्कड़ सभा आयोजित की गई जिस सभा में पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा सभी सम्मानित क्षेत्रीय बहुजन भाइयोंऔर माता बहने भी उपस्थित रही और नुक्कड़ सभा को सफल संपन्न कराया तथा पार्टी की सदस्यता लेकर नगीना सांसद adv.बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद के मिशन को 27 में सफल बनाने का भी संकल्प लिया तथा ग्राम चकरमपुर के सभी बहुजन भाइयों और बहनों को तहे दिल से विधान सभा143 कस्ता की जनता का बहुत-बहुत आभार ब्यक्ति कियाश्रीमती सुषमा राज पासी के नेतृत्व में लगवाई गई। सभा
