January 13, 2026

पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चलाएं तंबाकू के विरुद्ध अभियान, पकड़े गए तो होगा चालान तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत इंफोर्समेंट स्क्वॉड की बैठक संपन्न कोटपा अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से होगा पालन- सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता


लखीमपुर खीरी:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इंफोर्समेंट स्क्वॉड की बैठक सीएमओ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी जिला एनसीडी सेल/डिप्टी सीएमओ डॉ. अमित सिंह, पुलिस विभाग की ओर से प्रभारी एएचटीयू राम अवतार, सिपाही राजेश कुमार, चंद्र मोहन, अरविंद कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से एपिडेमियोलॉजी डॉ. राकेश गुप्ता, एफएलसी विजय वर्मा, काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव, अभिषेक कश्यप आदि मौजूद रहे।डिप्टी सीएमओ डॉ अमित सिंह ने बताया कि कोटपा (COTPA) अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं — विशेषकर धारा 4 (सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध), धारा 5 (तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध), धारा 6(ए) व 6(बी) (अल्पवयस्कों को तम्बाकू की बिक्री व शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में विक्रय निषेध) — का पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू सेवन युवाओं में स्वास्थ्य जोखिम बढ़ाता है, इसलिए जिले को “तम्बाकू मुक्त” बनाने की दिशा में यह अभियान निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सार्वजनिक स्थल और सरकारी भवन जैसे प्रतिबंधित स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों की बिक्री या सेवन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने सभी संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्रवाई तेज करने और जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *