लखनऊ: UP प्रशासन में बड़ा फेरबदल कामिनी रतन चौहान बनीं स्टेट GST की नई प्रमुख सचिव हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हुई हैं वापस देवराज़ की जगह मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राज्य कर विभाग की प्रमुख सचिव के रूप में संभालेंगी कार्यभार प्रशासनिक हलकों में चर्चा, राज्य GST में आ सकती है नई तेज़ी।