उपजिलाधिकारी महोदया, तहसील गोला जिला-खीरी। संबंधित ज्ञापन गोला तहसीलदार को दिया गया
गोला :उपजिलाधिकारी महोदया, तहसील गोला जिला-खीरी। संबंधित ज्ञापन गोला तहसीलदार को दिया गया। दिव्यांगों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में दिये गये पत्र सं0 3011 दिनांक 05-07-2025 का संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र। भारतीय दिव्यांग यूनियन तह० गोला-खीरी के अध्यक्ष विकास कुमार की ओर से दिनांक 03-06-2025 से 05-07-2025 तक इन्दिरा पार्क सदर चौराहा गोला में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें मा० विधायक, तत्कालीन उपजिलाधिकारी तह० गोला तथा न०पा० अध्यक्ष श्री विजय शुक्ल रिंकू व अन्य मौजूद अधिकारियों ने वार्ता कर दिव्यांगों की निम्नलिखित समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया, जिसके चलते उक्त अनिश्चितकालीन धरना स्थगित किया गया परन्तु आज भी दिव्यांगों की निम्नलिखित समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया, जिससे दिव्यांग भाई-बहन तहसील, बैंक, पुलिस थाना, मण्डी समिति आदि जगह पर अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र लेकर इधर-उधर भटकते रहे परन्तु दिव्यागजनों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे विवश होकर दिव्यांगजन आज दिनांक 03-12-2025 को अन्र्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को पुष्प अर्पित करें और उनके चरणों में नमन करते हुए भारतीय दिव्यांग यूनियन के सभी पदाधिकारी ने कहा है कि अगर अपने देश के लिए स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी तो हम दिव्यांगजन भाई बहनों की समस्याओं एवं हक और अधिकार के लिए अपने प्राण अगर देनी पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे कालादिवस के रूप में मना रहे है और जब तक दिव्यांग भाई-बहनों की निम्न समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कर नही दिया जाता है तब तक दिव्यांगजन इसी तरह समय-समय पर धरना-प्रदर्शन कर संघर्ष करते रहेगें।
भारतीय दिव्यांगग यूनियन तहसील गोला के अध्यक्ष विकास कुमार ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा है कि दिव्यांगजन की समस्याओं का समाधान 15 कार्यदिवस के अन्दर नही किया गया तो वह अपने पदाधिकारियों व अन्य दिव्यांग भाई-बहनों के साथ जल समाधि लेने को विवश होगें, जिसके लिए तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगा।
दिव्यांगजन की मुख्य समस्याएं
1-दिव्यांगजनों के अन्तोदय राशन कार्ड बनाने में कोई प्राथमिकता नही दी जा रही है बल्कि दिव्यांगों को इधर-उधर भेजकर शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। जिससे दिव्यांगजनों में काफी रोष है और परेशान है।2-दिव्यांगजन को संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक मुद्रा ऋण देने से साफ इन्कार कर रहे है और सिविल की मांग कर शोषण कर रहे है।3-रोडवेज बसों में दिव्यांगजन को देखते ही बस चालक बस नही रोकते, जिससे दिव्यांगजन अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है।4-सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पर्चा बनवाने हेतु दिव्यांगजनों का काउन्टर अलग से नही बनाया गया है।5-कोई भी अधिकारी दिव्यांगजनों की बात सुनने को तैयार नही होता न ही सम्मानपूर्वक बैठालता है और न ही बात करता है। जिससे दिव्यांगों में रोष है।6-दिव्यांग आरक्षण के आधार पर मण्डी समितियों में लाइसेंसधारी दिव्यांग भाई-बहन कोआरक्षण का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाय।7-भूमिहीन दिव्यांगों को ग्राम समाज व नवीन परती भूमि का आवासीय पट्टा किया जाय।इस मौके पर अमित कुमार, सर्वेश कुमार, नारायण, राहुल वर्मा, सुधीर, रियाजुद्दीन इदरीसी, राजेश मौर्य, मोहम्मद जावेद, अंसार, आदि दिव्यांग भाई बहन मौजूद रहे।
