January 13, 2026

कोविड लखीमपुर खीरी 07 अप्रैल 2021। विगत 24 घंटे में सायं 5:00 बजे तक लैब से कुल 136 रिपोर्ट प्राप्त हुई


कोविड लखीमपुर खीरी 07 अप्रैल 2021। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 136 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जो सभी नेगेटिव है। इसके अलावा 08 अन्य लैब व 25 एंटीजेन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुए है। इस प्रकार आज कुल (08+25=33) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही 52 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान केजीएमयू लखनऊ में मृत्यु हो गई व 67 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान एसआरएमएस चिकित्सालय बरेली में मृत्यु हो गई।
तहसील सदर : 23
काशीनगर-02
गढ़ी रोड-01
आवास विकास कॉलोनी-01
सिविल लाइंस-04
बहादुर नगर-01
कीरत नगर-01
राजाजीपुरम-01
मिश्राना-03
सदनापुर-01
ऑफिसर्स कॉलोनी-02
मूलमूलया-01
ओदरहना-01
द्वारिका पुरी-01
हाथीपुर उत्तरी-01
कोरैयापुर-01
बरखेरवा-01

तहसील गोला : 02
मुन्नू गंज-01
बसलीपुर-01

तहसील मितौली : 05
फतेपुर-01
दतेली कला-01
खहरी-01
धनपुर-02

तहसील मोहम्मदी : 01
महदूदा-01

वही 02 केस की ट्रेसिंग कर रही है।

अद्यतन जानकारी
कुल केस 7866
रिकवरी :7611
एक्टिव केस : 153 मृत्यु :102

सैंपल विवरण
दैनिक : 2098 क्रमिक: 484199


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *