पलिया वालों के लिए बड़ी राहत की खबर पैनल में बढ़े दो वरिष्ठ चिकित्सक एक नाक कान गला रोग विशेषज्ञ
पलिया वालों के लिए बड़ी राहत की खबर पैनल में बढ़े दो वरिष्ठ चिकित्सक एक नाक कान गला रोग विशेषज्ञ व दूसरे मैक्स अस्पताल दिल्ली के पूर्व एमडी वरिष्ठ फिजीशिय पलिया तहसील क्षेत्र वासियों के लिए एक जरूरी सूचना पलिया वासियों के इलाज के लिए एक बेहतर डाक्टरों का पैनल समाजसेवी रवि गुप्ता के प्रयास से तैयार हुआ है। जो चिकित्सिकीय सेवा के लिए चौबीस घंटे नगर के लोगों के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे। की इस टीम में कोविड हास्पिटल में चिकित्सा मुहैया करा रहे डाक्टर प्रांशु अवस्थी भी शामिल हैं जिन्हे 8755332338 इस नंबर पर समय – 3-7 बजे शाम तक संपर्क किया जा सकता है। वहीं बच्चों के इलाज के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर एके अवस्थी – मोबाइल नंबर 9415166239 पर दोपहर तीन बजे से छः बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
पलिया के प्रमुख फिजीशियन Dr AK saxena जी इस नंबर पर +91 98394 08166 शाम को 5:00 बजे से 6:00 बजे तक का समय देंगे। इसी के साथ महिला रोग विशेषज्ञ के रूप में पलिया वासियों के इलाज के लिए डाक्टर रचना गुप्ता- 8528046392 दोपहर 11-3 बजे तक व डाक्टर ए पी पांडे +91 97928 64863 और डाक्टर अंशुल शुक्ला +91 63883 24654 इस नंबर पर चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे।पैनल में आरएमएल हास्पिटल नई दिल्ली और मैक्स हॉस्पिटल के अनुभवी DR RAVINDER PAL SINGH MBBS, MD (MEDICINE)
ex resident- RML hospital NEW DELHI MAX HOSPITAL NEW DELHI*
Available time 6pm to 8 pm 8299774572 मेडिकल कॉलेज लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सक
Dr Shubhanshu, M.S {ENT}
Mobile:+91 70175 33870
3 से 7 उपलब्ध रहेगे।इतना ही नहीं एसएसबी हेड क्वार्टर गदिनियां में तैनात डाक्टर रश्मि बाजपेई, 9412911982 पर समय सुबह 9-10बजे व शाम 5-6 बजे उपलब्ध रहेगी और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक रहे डाक्टर शिवम गुप्ता भी 9452217325 नंबर पर केवल वाट्सअप पर उपलब्ध रहेंगे। कोई भी रोगी इन चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श लें सकता है। यदि किसी जरूरतमंद के पास दवा आदि के पैसे नहीं हैं तो चंदन शुक्ला, अभिषेक शुक्ला और शिशिर शुक्ला (पत्रकार अमृत विचार), रूपेश निगम की टीम दवा उपलब्ध करायेगी। अन्य कोई समस्या के लिए आप समाजसेवी रवि गुप्ता से 7905267701 पर चौबीस घंटे में किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे पलिया सहित आस पास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा सके। अपने तो अपने होते हैं ! हम सबको मिलकर कोरोनावायरस से लडना है और अपनों को इस लड़ाई से जिताकर दिखाना है।
