थाना धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमिया बेहड़ मजरा चाहलूआ की ही मूल निवासी लड़की के साथ में किया गया छेड़छाड़
लखीमपुर खीरी लड़की के साथ किया गया छेड़छाड थाना धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमिया बेहड़ मजरा चाहलूआ की ही मूल निवासी लड़की के साथ में किया गया छेड़छाड़ जिसकी उम्र 15 वर्ष बीती रात अपने बुआ के घर सो रही थी गांव के निवासी पिंटू पुत्र गुड्डू व दो अज्ञात साथी लड़की के बुआ के घर में घुसकर जबरन अपने घर उठा ले गए पिंटू और उनके साथी कमरे में बंद करके उसके साथ बुरे निमयातो बात करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे लड़की जब चीखी चिल्लाई तब पिंटू ने कहा कि तुम को जान से मार दूंगा लड़की फिर से चीखी चिल्लाई तभी कुछ अज्ञात गांव के लोग जगने लगे पिंटू और उनके साथी वहां से भाग निकले पीड़ित लड़की के परिजनों ने तत्काल 112 नंबर लगाया मौके पर 112 पहुंची तो जरूर लेकिन पीड़ित लड़की और उसके परिजनों को लेकर धौरहरा कोतवाली लेकर गई लड़की को रात भर थाने में ही रोक लिया गया लेकिन उसकी सुनवाई कोई नहीं हुई योगी सरकार में जहां लड़कियों को विश्व में बहुत बड़ा मान सम्मान दिया जाता है लेकिन कोतवाली धौरहरा में न्याय नहीं मिल पा रहा है इसकी सूचना प्रदेश के हिंदू स्वयं संघ के मीडिया प्रभारी पदाधिकारियों ने भी सूचना दी थाना प्रभारी निरीक्षक को फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई देखना यह है कि इस लड़की को योगी सरकार में न्याय मिलता है य नहीं।
