January 13, 2026

भीरा थाना की पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालो को पकड़ा अलग अलग जगह पर मारा छापा


लखीमपुर भीरा-पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के परिवहन एवं निष्कर्षण के रोकथाम के अभियान के तहत में और अपर पुलिस अधीक्षक निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.5.2021 को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग -अलग टीमो द्वारा अलग अलग ग्रामो में भीरा पुलिस द्वारा दबिश में 1. विक्रमजीत सिंह पुत्र जिंदर सिंह नि0 ग्राम अमरपुर थाना भीरा खीरी 2.महेंद्र पुत्र साम्बारी 3.राकेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी बलदेवपुर थाना भीरा खीरी को क्रमशः 50-40-40 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना भीरा पर मु0अ0सं0-180/2021 व 181/2021 व 182 /2021 धारा 60(2) EX ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है बरामदगी विवरण अभियुक्त गण के कब्जे से क्रमसः 50-40-40 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद होना व 3000 ली लहन नष्ट की गई
पुलिस टीम –
1.उ0नि0 श्री विपिन कुमार 2. का0अनुज कुमार 3. का0 अनुज यादव 4. का0 भानु प्रताप वांछित वारन्टी अभियान के तहत अलग अलग ग्रामो से 3 अभियुक्तो को *1.सेठ पुत्र अमरु 2. सलीम पुत्र कमलू नि0 ग्राम व थाना भीरा खीरी 3.नजर अली पुत्र बकरीदी नि0 ग्राम डिमरोल थाना भीरा खीरी धारा 151 crpc के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है
पुलिस टीम –
1. उ0नि0 विनोद कुमार 2.उ0नि0 परितोष पांडेय, 3.का0 ओम सिंह
4.का0 घनस्याम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *