January 13, 2026

इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले गेंदबाज बोइड रेंकिन ने लिया संन्यास आयरलैंड के तेज गेंदबाज बोइड रेंकिन बता दें कि बोइड रेंकिन टेस्ट क्रिकेट में दो देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. बोइड रेंकिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है


इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले गेंदबाज बोइड रेंकिन ने लिया संन्यास आयरलैंड के तेज गेंदबाज बोइड रेंकिन बता दें कि बोइड रेंकिन टेस्ट क्रिकेट में दो देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. बोइड रेंकिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है
आयरलैंड के तेज गेंदबाज बोइड रेंकिन (Boyd Rankin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि बोइड रेंकिन टेस्ट क्रिकेट में दो देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. रेंकिन ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के लिए खेलकर किया था. 36 साल के बोइड रेंकिन ने 2 वर्ल्ड कप आयरलैंड की ओर से खेले और साथ ही एक बार इंग्लैंड की ओर से एशेज सीरीज भी खेले थे. 2013-14 एशेज सीरीज में रेंकिन इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे. अपने 18 साल के करियर में बोइड ने 3 टेस्ट मैच, 75 वनडे और 50 टी-20 मैच खेले हैं. बता दें कि रेंकिन ने इंग्लैंड के लिए 7 वनडे और 2 टी-20 मैच भी खेले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर जाये
https://ndtv.in/cricket/former-ireland-and-england-pacer-boyd-rankin-retires-from-international-cricket-hindi-2447134


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *