धमाकेदार डांस की वजह से सुर्खियां बटोरने वालीं धनाश्री वर्मा ने समंदर किनारे रेत पर अब के बरस गाने पर किया जबरदस्त डांस वायरल हुआ वीडियो
धमाकेदार डांस की वजह से सुर्खियां बटोरने वालीं धनाश्री वर्मा ने समंदर किनारे रेत पर अब के बरस गाने पर किया जबरदस्त डांस वायरल हुआ वीडियो
अपने धनाश्री वर्मा का फिर से एक डांस वीडियो सामने आया है जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.। युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेटर की पत्नी धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया में बहुत ही सक्रिय नजर आती हैं. यजुवेंद्र चहल के माता-पिता के बीते दिनों कोविड पॉजिटिव हो जाने के बाद भले ही धनाश्री ने कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से दूरी बना ली थी, मगर एक बार फिर से बड़े ही लाजवाब अंदाज में उनकी वापसी हुई है. अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए जानी जाने वालीं धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक बार फिर से अपने फैंस के लिए ऐसा वीडियो लेकर आई हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैंस उन पर लट्टू हुए जा रहे हैं. समुद्र के किनारे रेत पर उन्होंने अपना यह डांस वीडियो नब्बे के दशक के सुपरहिट गाने ‘अब के बरस’ पर वैशाली कलांजेय और पायल शाह के साथ मिलकर बनाया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर जाये
https://ndtv.in/cricket/former-ireland-and-england-pacer-boyd-rankin-retires-from-international-cricket-hindi-2447134
