January 13, 2026

धमाकेदार डांस की वजह से सुर्खियां बटोरने वालीं धनाश्री वर्मा ने समंदर किनारे रेत पर अब के बरस गाने पर किया जबरदस्त डांस वायरल हुआ वीडियो


धमाकेदार डांस की वजह से सुर्खियां बटोरने वालीं धनाश्री वर्मा ने समंदर किनारे रेत पर अब के बरस गाने पर किया जबरदस्त डांस वायरल हुआ वीडियो
अपने धनाश्री वर्मा का फिर से एक डांस वीडियो सामने आया है जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.। युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेटर की पत्नी धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया में बहुत ही सक्रिय नजर आती हैं. यजुवेंद्र चहल के माता-पिता के बीते दिनों कोविड पॉजिटिव हो जाने के बाद भले ही धनाश्री ने कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से दूरी बना ली थी, मगर एक बार फिर से बड़े ही लाजवाब अंदाज में उनकी वापसी हुई है. अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए जानी जाने वालीं धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक बार फिर से अपने फैंस के लिए ऐसा वीडियो लेकर आई हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैंस उन पर लट्टू हुए जा रहे हैं. समुद्र के किनारे रेत पर उन्होंने अपना यह डांस वीडियो नब्बे के दशक के सुपरहिट गाने ‘अब के बरस’ पर वैशाली कलांजेय और पायल शाह के साथ मिलकर बनाया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर जाये
https://ndtv.in/cricket/former-ireland-and-england-pacer-boyd-rankin-retires-from-international-cricket-hindi-2447134


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *