युवा सपा नेता ने डॉ निसार को ढांढस बंधाया और पूर्ण सहयोग करने का दिया आश्वासन।दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई कराने के लिए जल्द ही सीएमओ से मिलेगा सपा
निघासन-खीरी युवा सपा नेता चौधरी हिमांशु पटेल पहुंचे पूर्व सपा विधानसभा अध्यक्ष डॉ निसार अहमद(लुधौरी) के घर बीती 10 मई को पलिया में डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से हुई थी गर्भवती पुत्री जेबा की मौत।युवा सपा नेता ने डॉ निसार को ढांढस बंधाया और पूर्ण सहयोग करने का दिया आश्वासन।दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई कराने के लिए जल्द ही सीएमओ से मिलेगा सपा प्रतिनिधि मंडल।
