मितौली थाना क्षेत्र के कचियानी पुरवा निवासी सुकाली के घर मे सिलेंडर फटने से 22 मई को सारा सामान जल कर राख
लखीमपर:मितौली थाना क्षेत्र के कचियानी पुरवा निवासी सुकाली के घर मे सिलेंडर फटने से 22 मई को सारा सामान जल कर राख हो गया था जिसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर 23 मई को गायत्री परिवार के सेवा संवेदना अभियान के तहत अग्निपीड़ित को मास्क ,सेनिटाइजर, खाद्य सामग्री,तिरपाल,तकिया,चादर, कपड़े फल,सब्जी व 1100 रुपये सब्जी हेतु दिए गए साथ ही काफी मात्रा में रोज मर्रा की सामान दी गईं।
