मंदबुद्धि बालक को बरबर चौकी इंचार्ज महेश सिंह गंगवार ने चाइल्ड हेल्पलाइन वालों को किया सुपुर्द
जनपद लखीमपुर खीरी के बरबर सेंजहानीखेड़ा के मध्य ग्राम सुहाना के निकट एक 7 साल की उम्र का मंद बुद्धि बालक होने की सूचना पर बरबर चौकी इंचार्ज को मिली बर्बर चौकी इंचार्ज महेश सिंह गंगवार ने तत्काल मौके पर जाकर बच्चे को अपने कब्जे में लेकर बर्बर चौकी ले आए और तत्काल लखीमपुर चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय को सूचित किया चाइल्ड हेल्पलाइन का कर्मचारी बरबर चौकी आकर बच्चे को साथ ले गए जिन भाई साहब का हो संपर्क करें 9415796814
