लखीमपुर खपरैल बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व शटर खोल के सामान बेचने वालों पर सदर कोतवाली पुलिस का चला डंडा
लखीमपुर खपरैल बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व शटर खोल के सामान बेचने वालों पर सदर कोतवाली पुलिस का चला डंडा शटर खोल के कपड़ा बेचने वाले दुकानदार को सदर कोतवाली पुलिस पकड़ कर लाए थाने कई दुकानदार दुकान की चाबी लिए बैठे रहते हैं दुकान के बाहर ग्राहक आने का करते हैं इंतजार ग्राहक आने पर शटर खोल के बेजते हैं सामान।
