सदर कोतवाली की चौकी महेवागंज क्षेत्र के खंभार खेड़ा के पास मोटरसाइकिल व पिकअप की हुई आमने सामने टक्कर, टक्कर से एक की मौत मौके पर महेवागंज पुलिस मौजूद आप को बताते चले की हरीशंकर पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम डिहुआ कलां थाना धौरहरा का रहने वाला था मृतक हरीशंकर की उम्र लग भग 35 वर्ष होगी।