पुलिस पर हमला करने वाला अभियुक्त तौकीर उर्फ मिर्ची गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी पुलिस पर हमला करने वाला अभियुक्त तौकीर उर्फ मिर्ची गिरफ्तार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 24/05/21 को ग्राम पढुआ में ग्रामीणों एवं पुलिस पर हमला करने वाला तौकीर उर्फ मिर्ची गांव दुलही के पास छुपा हुआ है और जल्द ही जिला छोड़कर भागने की फिराक में था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक निघासन और स्वाॅट टीम प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख तौकीर के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में तौकीर के पैर पर एक गोली लगी और मौके से तौकीर को गिरफ्तार कर लिया गया। तौकीर के कब्जे से 01 अदद पौनिया तमंचा 12 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर की बरामदगी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद तौकीर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रकरण में थाना निघासन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
