लखीमपुर खीरी:पति पत्नी को रौंद कर भाग रहे वाहन को सीओ ने पकड़ा पति पत्नी की हालत गंभीर खमरिया खीरी एनएच 730 पर पड़ोसी जनपद सीतापुर की चौकी भदफ़र में पति-पत्नी को रौंदकर भाग रहे एक पिकप सवार को सीओ धौरहरा ने पीछा कर पकड़ने के बाद चौकी इंचार्ज भदफ़र को पिकप समेत ड्राइवर को सौंप दिया।