पिरई नदी में जो खुदाई का कार्य कराया जा रहा है नाम मात्र कराया जा रहा है ठेकेदार की मिलीभगत से निकाला जाएगा पैसा
मितौली विकासखंड क्षेत्र में पिरई नदी में जो खुदाई का कार्य कराया जा रहा है नाम मात्र कराया जा रहा है ठेकेदार की मिलीभगत से निकाला जाएगा पैसा ढंग से नहीं हो रहा है सफाई का कार्य कोरोना काल में ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस तरफ महामारी में मनरेगा के तहत लोगों का काम मिलना चाहिए था लेकिन उससे मजदूर वंचित रह रहे हैं और जेसीबी से कराई जा रही है सफाई।
