बकेवर थाना पुलिस द्वारा देशी शराब ठेकों पर चलाया गया चैकिंग अभियान
बकेवर थाना पुलिस द्वारा देशी शराब ठेकों पर चलाया गया चैकिंग अभियान:चौकी प्रभारी लखना द्वारा लखना में स्थित शराब ठेकों पर चलाया गया चैकिंग अभियान जिसमें देशी शराब, अग्रेजी शराब तथा वियर के ठेकों पर चलाया गया चैकिंग अभियान तथा कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुऐ शराब ठेके पर भीड़ न लगाने की बात कहीं गयी इसी के साथ देशी शराब का स्टोक करके रखने वालों की सूचना देनी की भी गद्दीदार से बात कहीं चैकिंग के दौरान चौकी प्रभारी लखना नीरज कुमार शर्मा, का० ललित चौधरी, रमन कुमार, दर्शन सिंह मौजूद रहे।
