दो साल बाद मजरों में पहुँचा शुद्ध पेजजल खिले ग्रमीणों के चेहरे भीरा
लखीमपुर:दो साल बाद मजरों में पहुँचा शुद्ध पेजजल खिले ग्रमीणों के चेहरे भीरा: ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता ने कमान सभालते ही मजरों में बंद पड़ी शुद्ध पेयजल योजना को आज सुजान टाण्डा ,नई बस्ती,चक ,नोगवा में शुद्ध पेयजल योजना को शुरू करवाया इस मौके पर क्षेत्र वासियो ने ग्रामप्रधान को शुद्ध पेजजल योजना को शुरू करने पर धन्यवाद दिया इस मौके पर अमित गुप्ता,अंकित गुप्ता,हर्षित गुप्ता ,शाहू बलिया मौजूद रहे ग्रामवासियो ने बताया पिछले 2 सालों से शोपीस बन गयी थी पानी की लगी टोटी निवर्तमान प्रधान नही देती थी ध्यान जिसके चलते हम मजरों के निवासी शुद्ध पेजजल पीने से बंचित टोटीयों घरो में शोपीस बनकर मजाक उड़ा रही थी।
