सरकारी अस्पताल पलिया के एमडी डॉ अजीत सिंह को जल्द सम्मानित करेगी टीम रवि गुप्ता
लखीमपुर खीरी:सरकारी अस्पताल पलिया के एमडी डॉ अजीत सिंह को जल्द सम्मानित करेगी टीम रवि गुप्ता कोरोना जैसी महामारी के संकट काल के समय लोगों के बीच इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले पलिया सरकारी अस्पताल के एमडी चिकित्सक डॉ अजीत सिंह ने जो लोगों की निस्वार्थ सेवा कर नगर व क्षेत्र वासियों के दिल में जगह बनाई है। इसी को लेकर रवि गुप्ता आगे आए हैं। वह शीघ्र ही डाक्टर अजीत सिंह को सभी पलिया नगर व क्षेत्र वासियों की तरफ से अपनी टीम के साथ सम्मानित करेंगे। रवि गुप्ता ने बताया उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि जो भी अच्छा कार्य करता हो उसे सम्मान मिलता रहे और वह अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मान देते रहे हैं। इसी क्रम में डॉ अजीत सिंह को भी लोगों के बीच में शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा।
