मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई तक तेज हवा, गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना
उत्तरप्रदेश – मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई तक तेज हवा, गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। यास तूफान के चलते पूर्वांचल के साथ मध्य यूपी के जिलों में भारी बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव बेहद ही कम रहेगा। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने यूपी के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों तक पूर्वी यूपी से लेकर मध्य यूपी तक आंधी, बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आएगी।
