हाईवे रोड के किनारे से जो नाले का निर्माण कराया जा रहा है उसमें आज पहली बारिश में ही पक्का नाले की दीवारें टूटकर ध्वस्त
लखीमपुर खीरी:बेहजम विकासखंड क्षेत्र के बाछेपारा अंतर्गत हाईवे रोड के किनारे से जो नाले का निर्माण कराया जा रहा है उसमें आज पहली बारिश में ही पक्का नाले की दीवारें टूटकर ध्वस्त हो गई जबकि नाला तीन-चार दिन पहले ही नाले का निर्माण कार्य घटिया सामग्री से बना हुआ था जिसकी दीवारें टूट कर आज गिरी अधिकारियों कर्मचारियों की खुली पोल अब देखना यह है क्या इस पर किसी उच्च अधिकारी की नजर पड़ती है या नहीं।
