थाना मैगलगंज के अन्तर्गत ग्राम खखरा मे सतीश पुत्र रामप्रसाद के यहा सादी हुयी थी।लड़की पक्ष का कहना है कि हमारी पुत्री को सतीश और उनके घरवालो ने मारकर लटका दिया
थाना मैगलगंज जिला लखीमपुर खीरी ग्राम दरी ( थाना मितौली) के रामकिशोर की पुत्री सरोजनी जो की थाना मैगलगंज के अन्तर्गत ग्राम खखरा मे सतीश पुत्र रामप्रसाद के यहा सादी हुयी थी।लड़की पक्ष का कहना है कि हमारी पुत्री को सतीश और उनके घरवालो ने मारकर लटका दिया।सतीश आये दिन शराब पीकर लड़की को मारता व पीटता था।लड़की के पिता के पहुचने पर वहां पर एक साडी़ जो लड़की के मुंह मे गुंजी हुयी मिली और दो शराब के पौआ जो एक खाली व एक आधा भरा हुआ मौके पर मिला।लड़की के पिता ने थाना मैगलगंज मे कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया।इस घटना के संबंध में मीडिया टीम के द्वारा जानकारी ली गई तो मैगलगंज थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया है कि दहेज की प्रताड़ना को लेकर मार दिया गया जिसके बाद मैगलगंज मैं मुकदमा दर्ज किया गया है आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
