सोसाइटी पर लगी भारी भीड़ पुलिस व जनता ने नहीं लगाया माक्स पुलिस नहीं करवा सकी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
लखीमपुर खीरी:थाना क्षेत्र भीरा बस्तौली सोसाइटी पर यूरिया एनपीके लेने वाले किसानों की भीड़ कुछ इस कदर लगी है जैसे कि मेला लग गया किसान व प्रशासन इस तरीके से भूल बैठा है कि शायद उसे अभी पता नहीं करोना का खतरा टला नहीं है कुछ के पास में माक्स हैं कुछ के पास में माक्स भी नहीं अगर प्रशासन सोसाइटी पर माक्स व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही करवा दे और पुलिस स्वयं माक्स लगा ले तो हो सकता है देख कर के लोगों में काफी सुधार हो जाए।
