कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल द्वारा भेजे हुए बधाई संदेश पत्र भेंट किया
लखीमपुर: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांगेस कमेटी माननीय अभिषेक सिंह पटेल की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अगुवाई में ब्लॉक -कुंभी -खीरी गोला देहात के प्रधान श्री राजेश गिरि के आवास पर पहुंचकर माननीय श्रीमती प्रियंका दीदी द्वारा भेजे हुए बधाई संदेश पत्र भेंट कर उनके आवास पर आगंतुकगणों में श्री महेंद्र कुमार राज ,श्री खुशीराम ,श्री प्रमोद कुमार, को कॉविड 19 दवाई की किटें डॉक्टर की सलाह पर वितरित की उसके बाद ब्लॉक बांकेगंज के सदस्य क्षेत्र पंचायत श्री शेर सिंह के आवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी प्रधान ग्रंट नंबर- 11 श्रीमती रितु रंजन एवं प्रधान ग्रंट नंबर -10 श्रीमती विजयलक्ष्मी को बधाई संदेश पत्र दे कर के वहां के आगंतुक गणों को कोविड-19 किट के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर बताया गया डॉक्टर के पर्चे पर निशुल्क किट बांकेगंज के जिला सचिव के के मिश्रा के आवास से 24 घंटे प्राप्त की जा सकती है इसके अलावा कोविड-19 हेल्प डेस्क के नंबरों पर भी 24 घंटे सुविधा डॉक्टर के द्वारा लिखे हुए पर्चे पर उपलब्ध रहेगी सूचना पर “सेवा सत्याग्रह कांग्रेस सिपाही “घर बैठे दवाई की किट उपलब्ध कराएगा तत्पश्चात ब्लॉक बांकेगंज चतुर्थ वार्ड नंबर 24 सदस्य -जिला पंचायत श्रीमती पटेल शिखा कनौजिया के आवास पर पहुंचकर उन्हें भी बधाई संदेश पत्र भेंट किया आज के कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी मतीन शाह, युवा नेता अमित गुप्ता ,जिला सचिव केके मिश्रा अर्कवंशी शिव भगवान रघुनायक आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
