January 14, 2026

उत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेगी योग पाठशाला


उत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेगी योग पाठशाला, रोजगार के भी म‍िलेंगे मौके योग करने के फायदों से तो आप वाकिफ हैं कि योग करने से शरीर निरोग रहता है. योग ने केवल शारीरिक रूप से आपको फिट रखता है बल्कि आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ाता है. कोरोना काल में योग के जरिए अपनी इम्यून बढ़ाने के कई मामले सामने आए हैं. इसी को देखते हुए यूपी संस्कृत संस्थानम ने हर जिले में योग की पाठशाला खोल इम्यूनिटी बढाने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. खासकर युवाओं को योग से जोड़ने पर बल दिया जाएगा.21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन इसकी वर्चुअली शुरुआत होगी. उप्र संस्कृत संस्थानम् की ओर से सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही योग्य योग शिक्षकों के आवेदन मांगे जाएंगे. 15 जून तक विज्ञापन के माध्यम से योग शिक्षक की भर्ती की जाएगी. तैनात होने वाले शिक्षक उसी जिले के ही होंगे जिससे कोई दिक्कत न हो. सरकार की ओर से निर्धारित मानदेय दिया जाएगा.संक्रमण के चलते वर्चुअल योग पाठशाला चलेगी. पाठशाला में भाग लेने वालों से कोई फीस नहीं ली जाएगी. जिले के हर शिक्षक को वहां के लोगों को जोड़कर योग का वॉट्सएप ग्रुप बनाना होगा.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विवि के कुलपति खुद योग शिक्षक के रूप में शिक्षकों और विद्यार्थियों को योग की बारीकियां सिखा रहे हैं. योग दिवस से परिसर में विशेष वर्चुअल शिविर के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *