ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का कहना है कि अब परिवहन विभाग तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी करेगा। परिवहन विभाग जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी में है।बरेली के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि दो महीने के अंदर तत्काल डीएल जारी करने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
