लखीमपुर खीरी जनपद में चरमराई बिजली व्यवस्था मानसिक रूप से बीमार हो रहे लोग
लखीमपुर खीरी:जनपद में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लगातार हो रही विद्युत कटौती से लोग परेशान है। वहीं दूसरी तरफ लोग मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं। आपको बता दें एक तरफ जहां सूर्य देव की भीषण गर्मी है। वहीं दूसरी तरफ विद्युत कटौती के बाद बिजली की आवाजाही अपनी चरम सीमा पर चल रही ऐसे में लोग बहुत परेशानी से जूझ रहे हैं। बिजली न होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं। और गंभीर परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। उसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। जबकि लगातार बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रखने के लिए विभाग। अपने कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहा है। लेकिन उसके बाद भी भीषण गर्मी में बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई है। बिजली के लगातार गायब होने के कारण लोगों को पूरी नींद भी नहीं आ रही है। जिससे उनको चिड़चिड़ापन हो रहा है। और मानसिक रूप से बीमार पड़ रहे हैं।
