मोहल्ला सिकटिया काशी नगर में निर्माणाधीन मोबाइल टावर के धंस जाने से मोहल्ले वासियों में भय और नाराजगी मोहल्ला काशीनगर सिकटिया में खाली पड़े प्लाट पर अधोमानक तरीके से बनाया गया मोबाइल टावर
लखीमपुर खीरी:मोहल्ला सिकटिया काशी नगर में निर्माणाधीन मोबाइल टावर के धंस जाने से मोहल्ले वासियों में भय और नाराजगी मोहल्ला काशीनगर सिकटिया में खाली पड़े प्लाट पर अधोमानक तरीके से बनाया गया मोबाइल टावर किसी भी समय गिरकर मोहल्ले वासियों के लिए मुसीबत पैदा कर सकता है, इससे जान माल का खतरा होने की भी आशंका है।कुछ दिनों पहले बने इस मोबाइल टावर को देखकर ही यह प्रतीत होता है की इसको बनाते समय आवश्यक अहर्ताएँ भी पूरी नहीं की गई हैं।टॉवर बनने के कुछ समय बाद ही टावर और उसके साथ लगे हुए कंपोनेंट लगातार जमीन में धंसते जा रहे हैं, जिससे मोहल्ला वासियों में भय और रोष व्याप्त हो रहा है।मोहल्ले वालों का कहना है कि मोबाइल टावर वालों से शिकायत किए जाने के बाद भी उन लोगों ने इसे ठीक नहीं करवाया है तथा उन्हें डर है कि किसी भी समय यह टावर उनके मकानों पर गिर कर जानमाल का नुकसान कर सकता है।
