गोरखपुर एक लाख के ईनामी बदमाश परवेज को एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर
गोरखपुर एक लाख के ईनामी बदमाश परवेज को एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर कुख्यात खान मुबारक का शार्प शूटर था बदमाश परवेज़,खान मुबारक के खिलाफ गवाही देने वाले की हत्या इसी परवेज ने की थी, अम्बेडकरनगर जिले के बसपा नेता जुरगाम मेहंदी की बहुचर्चित हत्याकांड के आरोप में फरार चल रहा था,यस टी एफ को बड़ी सफ़लता।
