कुशीनगर मे अम्बेडकर जन मोर्चा सुश्री सीमा गौतम प्रदेश अध्यक्ष दो रेप केसो को लेकर आज जिला कुशीनगर मे है पीडितो से बात करने पहुँची
जिला: कुशीनगर मे अम्बेडकर जन मोर्चा सुश्री सीमा गौतम प्रदेश अध्यक्ष दो रेप केसो को लेकर आज जिला कुशीनगर मे है पीडितो से बात करने पहुँची पुलिस चौकी सुश्री सीमा गौतम ने बताया दोनों रेपिस्टो को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे प्रदेश अध्यक्ष हो तो सीमा बहन जैसा क्या रेपिस्टो को सबक सिखाया जा रहा है।चंद्रोदय प्रताप सिंह प्रदेश सचिव ने सीमा गौतम के कार्यों की सराहना की ये ही महिलाओ में जागरूकता हो जाये तो अपराधियों की हिम्मत नहीं होगी किसी महिला को अपमानित कर पाए।
