छापौरा में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक हुई संपन्न
छापौरा में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक हुई संपन्न 9 जून 2021 लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के ब्लाक पसगवां अन्तर्गत ग्राम छपौरा में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता युवा मंडल सचिव सरोज प्रजापति ने की।। तथा बैठक का संचालन युवा मण्डल उपाध्यक्ष देव कुमार प्रजापति ने किया। बैठक में मुख्य रूप से युवा संगठन के विस्तार के लिए चर्चा की गई। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीन काले कृषि कानूनों सरकार द्वारा वापस लिए जाने और एमएसपी सुनिश्चित किए जाने तथा किसानों की फसलें एमएसपी गारंटी पर खरीद की जाए। तथा एमएसपी से कम खरीद करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। और एमएसपी गारंटी का कानून बनाया जाए। इस मौके पर युवा मण्डल अध्यक्ष लखनऊ श्री अजीत कुमार वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में श्री सरोज प्रजापति मण्डल सचिव लखनऊ उपस्थित रहे।जिला लखीमपुर खीरी के पदाधिकारीगणों में युवा मण्डल उपाध्यक्ष देव कुमार प्रजापति, जिलाध्यक्ष जसविंदर, युवा जिला महासचिव देवेश कुमार मिश्रा, जिला प्रभारी राजीव प्रजापति, युवा जिला संगठन मंत्री नरेंद्र, तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र, युवा ब्लाक अध्यक्ष राममूर्ति कनौजिया व रोशनलाल प्रजापति, जयलाल, राजेंद्र, मेवाराम, नन्हके, कुशवाहा राजकुमार प्रजापति, राम औतार,, रमेश यादव व विजय पाल आदि किसान गण मौजूद रहे।
