बजाज़ ग्रूप की चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों का गन्ने का भुगतान नही किये जाने पर जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को मांग पत्र देकर
लखीमपुर खीरी-सपा के मा.पूर्व विधायक/मंत्री हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी प्रभारी-144 विधानसभा मोहम्मदी जी ने आज 11 जून 2021 को बजाज़ ग्रूप की चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों का गन्ने का भुगतान नही किये जाने पर जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को मांग पत्र देकर मिडिया बात करते हुए किसानों के गन्ने का भुगतान कराने की मांग की।
