प्रकाश सिंह बादल ने मायावती से फोन पर बात की, अकाली दल ने नेता प्रकाश सिंह बादल ने बात की
दिल्ली- प्रकाश सिंह बादल ने मायावती से फोन पर बात की, अकाली दल ने नेता प्रकाश सिंह बादल ने बात की, प्रकाश सिंह ने मायावती को गठबंधन की बधाई दी, मायावाती को पंजाब आने का न्योता देने की बात कही, आज ही अकाली दल और बसपा का गठबंधन हुआ है, बसपा पंजाब विधानसभा में 20 सीट पर चुनाव लड़ेगी, बसपा मालवा बेल्ट में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, माझे में 5 सीट पर,दोआबा में 8 सीट पर लड़ेगी चुनाव।
